Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

सार्वजनिक स्थानों में शराबखोरी करने वालों पर चाम्पा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

शहर में शांति- व्यवस्था और सुरक्षा माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर चाम्पा पुलिस ने करारी चोट की है

जांजगीर चांपा : पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार कुमार (IPS) के द्वारा जिले के थाना चौकी प्रभारियों को आगामी त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के कुशल मार्गदर्शन एवं एसडीओपी चाम्पा श्री यदुमनी सिदार के नेतृत्व में थाना प्रभारी चांपा जयप्रकाश गुप्ता द्वारा दिनांक 11.09.25 को थाना चाम्पा से पुलिस टीम थाना क्षेत्र में रवाना किया गया था, जो पुलिस टीम के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब खोरी करने वाले 12 आरोपियों को पकड़ा गया सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम-

1- सरोज सिदार पिता गौरी लाल सिदार उम्र 38 वर्ष निवासी दतौद थाना जैजैपुर जिला शक्ति

2- गौतम सिदार पिता हरिशंकर सिदार उम्र 31 वर्ष निवासी नवरंगपुर शक्ति

3- सालिक राम टंडन पिता रेशम लाल टंडन उम्र 31 वर्ष निवासी मोहरिया हरदी बाजार कोरबा

4-राकेश यादव पिता बट्टू लाल यादव उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 26 जगदल्ला चांपा

5- भीम यादव पिता अशोक यादव उम्र 24 वर्ष निवासी जगरानी कॉलेज नया बाराद्वार थाना बाराद्वार शक्ति

6- युगाश कारकेल उर्फ सोनू पिता गुलाबचंद उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 शारदा चौक जांजगीर

7- सागर दास पिता भुवन दास उम्र 23 वर्ष निवासी खैरा चौकी नैला जांजगीर

8- कृष्णा महंत पिता महादेव महंत उम्र 31 वर्ष निवासी खैरा चौकी नैला जांजगीर

9- राम शंकर यादव पिता रामलाल यादव उम्र 30 वर्ष निवासी धाराशिव थाना नवागढ़

10- आनंद कंवर पिता गोपाल कंवर उम्र 24 वर्ष निवासी घटोली चौक चांपा

11- राजेंद्र सूर्यवंशी पिता नरोत्तम लाल सूर्यवंशी उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 घटोली चौक चांपा

⏩ संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चाम्पा, उपनिरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा प्रधान आरक्षक अमित सलूजा पुष्पलता साहू , शंकर राजपूत, सुमंत सिंह, जयउराव, भूपेंद्र राठौर की विशेष भूमिका रही आगे भी लगातार जारी रहेगी।