चाम्पा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : लूटपाट में शामिल एक नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और नकदी बरामद
आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम 2000/- और 01 नग मोबइल बरामद एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल किया गया जप्त

गिरफ्तार आरोपी :-
1- रितिक सिंह पिता अजय सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी भोजपुर चापा
2- तुषार बरेठ पिता संतोष बरेठ उम्र 18 वर्ष निवासी शंकर नगर चापा
जांजगीर चांपा : इस प्रकार है कि प्रार्थी सोनू सिदार निवासी मोहंदीखुर्द शक्ति ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एडवांस कंप्यूटर शक्ति में सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम करता है दिनांक 29-10-2025 को वह अपने दोस्त लक्षद्वीप के साथ बारात में चापा आया था दोपहर करीबन 2:30 से 3:00 बजे के बीच नया बस स्टैंड के पास शराब भट्टी में शराब खरीदने गया हुआ था कि उसी समय तीन लड़के एक मोटर साइकिल में आये और मारपीट कर प्रार्थी से 3500 रुपये तथा लक्षद्वीप से 01 नग मोबाइल लूटकर भाग गये की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध तत्काल लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

⏩ मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, एसडीओपी चापा श्री यदुमणी सिदार को दिया गया जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुए इसके पालन में तत्काल थाना चापा से निरीक्षक जेपी गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम तत्काल मौके की ओर रवाना किया गया।
⏩ पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन लड़के एक बाइक में जाते दिखे मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर शंकर नगर तथा भोजपुर क्षेत्र के अलग-अलग स्थान से एक नाबालिक सहित तीन आरोपियों को पकड़ा गया पूछताछ करने पर प्रारंभिक तौर पर गुमराह करते रहे परंतु तकनीकी साक्ष्य एवं बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपियों ने प्रार्थी एवं उसके दोस्त के साथ मारपीट कर ₹3500 एवं 01 नग मोबाइल लूट करने का अपराध घटित करना स्वीकार किया आरोपी रितिक सिंह के कब्जे से लूट की रकम ₹1000, लूट गये 01 नग मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, आरोपी तुषार बरेठ से लूट की रकम 500 रुपए तथा एक नाबालिक से लूट की रकम ₹500 इस तरह कुल 2000/रुपये बरामद किया गया जाकर विधिवत कार्यवाही किया गया।
⏩ उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चापा, उपनिरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा , आरक्षक वीरेश सिंह, शंकर राजपूत, मुद्रीका दुबे, जय उराव का विशेष योगदान रहा





