थाना चांपा पुलिस द्वारा बटनदार चाकू के साथ 03 युवकों को किया गिरफ्तार
तीनों आरोपियों द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाने के उद्देश्य से रखे थे बाटनदार चाकू

जांजगीर-चांपा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने पूर्व में थाना प्रभारी की मीटिंग लेकर आगामी त्यौहार के मददेंजर क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में थाना चांपा से टीम थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग हेतु रवाना किया गया था दौरान पेट्रोलिंग पुलिस टीम ने मुखबीर सूचना पर अलग -अलग स्थान से 03 आरोपी संजू केवट, सन्नी कंवर एवं सागर कँवर निवासी कंवरपारा को पकड़ा जिसके कब्जे से अलग अलग 03 नग बटनदार चाकू जप्त किया जाकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी चांपा निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक बाबूलाल दिवाकर, ज्ञान प्रकाश खाखा, प्रधान आरक्षक उदय सिंह पाटले, आरक्षक शंकर राजपूत, आकाश कालोसिया, मुद्रिका दुबे, संजय साहू, वीरेश सिंह का विशेष योगदान रहा