CGPSC गड़बड़ी, पूर्व IAS और IPS अफसर को पूछताछ के लिए बुला सकती है CBI
Raipur : सीजी पीएससी भर्ती घोटाले में सीबीआई जल्द ही पीएससी के तत्कालीन सचिव जीवन किशोर ध्रुव, राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो, रिटायर आईपीएस पीएल ध्रुल, कांग्रेसी नेता सुधीर कटियार समेत अन्य से पूछताछ कर सकती है।
कुछ लोगों के खातों की जांच के दौरान सीबीआई को संदिग्ध ट्रांजेक्शन मिला है। उसके बारे में पड़ताल की जा रही है। चर्चा है कि 15 दिनों के भीतर कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी। इसमें सोनवानी के कुछ करीबी भी शामिल हैं, जिनके खातों में लेन देन किया गया है।
CGPSC गड़बड़ी, पूर्व IAS और IPS अफसर को पूछताछ के लिए बुला सकती है CBI
सीबीआई की जांच में खुलासा हुआ है कि रिटायर आईएएस सोनवानी ने अपने पद का दुरुपयोग किया है। उसने अपने ही रिश्तेदारों को डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, आबकारी अधिकारी, श्रम अधिकारी और असिस्टेंट प्रोफेसर बना दिया है। सोनवानी का भतीजा नीतेश डिप्टी कलेक्टर, बहू निशा कोसले डिप्टी कलेक्टर, भतीजे की पत्नी दीपा अजगले आदिल जिला आबकारी अधिकारी, बहन की बेटी सुनीता जोशी श्रम अधिकारी और भतीजा साहिल डीएसपी बने हैं। कुछ रिश्तेदार असिस्टेंट प्रोफेसर में भी चयनित हुए हैं। सीबीआई अभी सिर्फ सीजी पीएससी भर्ती की जांच कर रही है। इसके बाद अन्य भर्तियों की जांच की जाएगी।