AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

CGPSC 2023 Result: रविशंकर वर्मा ने हासिल किया पहला स्थान, टॉप 5 में 4 लड़कियां, यहां देखें पूरा परिणाम

Raipur : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा-2023 (CGPSC 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार टॉप 5 में 4 लड़कियों ने जगह बनाई है. रविशंकर वर्मा ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है, दूसरे स्थान पर मृणमयी शुक्ला, तीसरे स्थान पर आस्था शर्मा, चौथे पर किरण राजपूत और नंदिनी ने पांचवा स्थान हासिल किया है. टॉप 10 में 5 ओबीसी और 5 सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हैं.

बता दें कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 24 से 27 जून 2024 के बीच आयोजित की गई थी, जबकि साक्षात्कार 18 से 28 नवंबर 2024 के बीच हुआ. साक्षात्कार के लिए कुल 703 अभ्यर्थियों को चिन्हांकित किया गया, जिनमें से सभी ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया. जिसके बाद राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2023 के लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के आधार पर 703 अभ्यर्थियों की समेकित मेरिट सूची जारी की गई है.

इन अभ्यर्थियों ने टॉप 10 में बनाई जगह

पहले स्थान पर रविशंकर वर्मा, दूसरे स्थान पर मृणमयी शुक्ला, तीसरे स्थान पर आस्था शर्मा, चौथे पर किरण राजपूत, पांचवे पर नंदिनी, छठवें पर सोनल यादव, सातवें पर दिव्यांश सिंह चौहान, आठवें पर शशांक कुमार, नवमें पर पुनीत राम और दसवें पर उत्तम कुमार ने जगह बनाया है.

CGPSC 2023 Result: रविशंकर वर्मा ने हासिल किया पहला स्थान, टॉप 5 में 4 लड़कियां, यहां देखें पूरा परिणाम

देखिये पूरी मेरिट लिस्ट-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *