CGBSE RESULT 2023 : स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने किया कमाल, 10th से 10 तो 12th से 5 स्टूडेंट्स ने TOP 10 में बनाई जगह

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल (कक्षा-दसवीं) और हायर सेकेंडरी (कक्षा-बारहवीं) की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. इसमें स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने भी बाजी मारी है. जिसमें 10th से 10 बच्चों ने टॉप 10 में जगह बनाई है. वहीं 12th से 5 स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है.
हाईस्कूल (कक्षा दसवीं) में राहुल यादव ने 593 अंक के साथ पहले स्थान पर जगह बनाई है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर सिकंदर यादव (जशपुर), तीसरे नंबर पर सूरज पैकरा (जशपुर) 5वे नंबर पर आदित्य राज गुप्ता टॉप 10 पर आए हैं. छठवें नंबर पर योगेश सिंह और सरगुजा की वंशिका गुप्ता, 8वें नंबर पर खुशी पटेल और अर्जुन सिन्हा (जशपुर), 9वें नंबर पर ऋषभ देवांगन (रायपुर), 10वें नंबर पर कवर्धा से किसलय मिश्रा ने स्थान बनाया है.
वहीं 12वीं से चौथे नंबर पर संस्कार देवांगन, छठवें स्थान पर रितु बंजारे, 9वें नंबर पर आदित्य सोनी, 10वें नंबर पर कृष्णा सिकेरिया और देव कुमार देवांगन ने जगह बनाई है.








































