CG: विशाखापट्नम लिंक एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच, 4 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में रेलवे ने दी अस्थाई सुविधा

गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों पर बढ़ते यात्रियों के दबाव को देखते हुए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया हैं। सवारियों को रहत देने रेलवे विभाग ने चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने का फैसला लिया है। सभी गाड़िया लम्बी दूरी की हैं। उम्मीद जताई जा रही हैं की इससे बढ़ते वोटिंग लिस्ट से भी विभाग को निजात मिलेगी।

जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान की जाएगी उनमे 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 20471/20472 बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, 18518/18517 विशाखापटनम-कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस और (Railways increased coaches in express) 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर एक्सप्रेस शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *