Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG Weather Update: मौसम का मिजाज बदला, गरज-चमक, बिजली गिरने और बारिश की चेतावनी जारी

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून के आगमन ने पहले अच्छी बारिश हुई। तय समय से पहले मानसून की एंट्री बस्तर में हुई, लेकिन वहीं अटक गया है। बस्तर में मानसून के आगमन से प्रदेशभर में दो दिनों अच्छी बारिश हुई। फिर बारिश की गतिविधि में कमी आई। वहीं अब तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच एक नया मानसूनी सिस्टम बंगाल की उत्तर खाड़ी में 14 जून के आसपास बनने जा रहा है। इससे प्रदेश में एक बार फिर बारिश और गरज चमक की गतिविधि बढ़ने की संभावना है।

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में मिले 12 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस बढ़कर हुए 42

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों के बाद मानसूनी हवा को बस्तर से आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां मिलेंगी। इससे मानसून प्रदेश के मध्य भागों तक पहुँचने की संभावना है। इसी के साथ मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अच्छी वर्षा के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश और तेज हवा के साथ गरज-चमक हो सकती है।

CG क्राइम ब्रेकिंग: बहू ने की सास की निर्मम हत्या, चौंकाने वाली वजह आई सामने

प्रदेश के बस्तर, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के भी कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 15 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया । साथ ही बस्तर संभाग के चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।