
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन आंधी-गर्जना के साथ बारिश का अलर्ट
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में मेघ गर्जन क साथ एक-दो स्थानों में अति हल्की वर्षा हुई. हालांकि बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ने की दिशा में है. मौसम विभाग के अनुसार यह सिस्टम उत्तर-उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है और आने वाले समय में इसका प्रभाव कम होता जाएगा.
लेकिन छत्तीसगढ़ पर इसका असर बने रहने की संभावना जताई गई है. वर्तमान में दो अलग-अलग द्रोणिका रेखाएं सक्रिय हैं, एक पश्चिम राजस्थान से उत्तर पश्चिम विदर्भ तक और दूसरी दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश से होते हुए छत्तीसगढ़ से गंगेटिक पश्चिम बंगाल तक फैली है.
Chhattisgarh : EOW-ACB ने पूर्व MLA के रिश्तेदार के घर मारी रेड
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन आंधी-गर्जना के साथ बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ तेज हवा चलने और हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है. अगले 2 दिनों में उत्तर छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ तेज हवा चलने की संभावना है. जबकि अगले 3 दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में 2-3°C की गिरावट होने की संभावना है. आज भी प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है.