Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर लुढ़का पारा, रात के तापमान में 2 डिग्री गिरावट, मार्च से बदली-बारिश का अलर्ट जारी…

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में 2 डिग्री की गिरावट आई है. अंबिकापुर, दुर्ग, पेंड्रा रोड और रायपुर के आउटर इलाकों में रात को ठंड का एहसास हुआ. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, गुरुवार को तापमान में पुनः बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं मार्च के शुरुआती दिनों में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में बदली-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस मोर्चा के अध्यक्ष बने अभिषेक मिश्रा, AICC ने की चार राज्यों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति, देखें सूची…

बता दें, बंगाल की खाड़ी में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक नया सिस्टम बन रहा है, जिसके चलते हवा में नमी की मात्रा बढ़ेगी. इस बदलाव के असर से अगले दो दिनों तक उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में बादल वाले मौसम का अनुमान है. 3 मार्च तक यह प्रणाली दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगी.

कृषि उपज मंडी के गोदाम में लगी भीषण आग, बुझाने जा रहा दमकल वाहन खराब, लाखों का बारदाना स्वाहा

बीते दिन ऐसा रहा मौसम का हाल

बुधवार को प्रदेश में सबसे गर्म दुर्ग रहा, जहां अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अंबिकापुर प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों में दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.

ऐसे रहे प्रमुख शहरों के तापमान:

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर34 डिग्री19.1 डिग्री
बिलासपुर32.4 डिग्री18 डिग्री
अंबिकापुर29.8 डिग्री10.3 डिग्री
जगदलपुर33.7 डिग्री15.7 डिग्री
दुर्ग33.7 डिग्री17 डिग्री
जीपीएम29.8 डिग्री12.6 डिग्री