Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG Weather Update : शीतलहर से मिलेगी राहत! छत्तीसगढ़ में हवा का रुख बदला, न्यूनतम तापमान एक हफ्ते तक चढ़ने की उम्मीद

CG Weather Update : पिछले दस दिन से कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर का प्रकोप झेल रहे छत्तीसगढ़ के लोगों को इससे राहत मिलने की संभावना है. हवा की दिशा में बदलाव होने से न्यूनतम तापमान चढ़ेगा, जिससे ठंड कम होने की संभावना है. बीते दस दिनों में राज्य का न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 6 और रायपुर में 13 डिग्री तक नीचे जा चुका है. इसमें सप्ताहभर तक बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों को मानें, तो राज्य में पहले दौर की ठंड काफी लंबी रही. इसका असर दस दिनों तक रहा और रायपुर समेत उत्तरी इलाकों में रिकार्ड जैसी स्थिति भी बनी.

CG News : रायपुर में उद्योग मंत्री की पायलट स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, चालक नशे में धुत पाया गया

राज्य में इस दौरन उत्तर की शुष्क और ठंडी हवा का सीधे प्रवेश हुआ था, जिससे पारा लगातार लुढ़कता रहा. अब हवा पूर्व दिशा से होकर प्रदेश में आएगी, जिससे न्यूनतम तापमान बढ़ेगा और ठंड कम होगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि सप्ताहभर बढ़ती ठंड पर ब्रेक लगने की वजह से सरगुजा सहित उन इलाकों में भी राहत मिलेगी, जहां शीतलहर के हालात बने हुए हैं.

बीते चौबीस घंटे में अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक पहुंचा, जिससे वहां कड़ाके की ठंड की स्थिति बनी रही. शहर में तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे होने की वजह से यहां भी ठंड का माहौल बना रहा. वर्तमान में राज्य में दिन का तापमान 27 से 30 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में उत्तरी इलाकों में शीतलहर की संभावना जताई है. वहीं अगले 4 दिनों में पारा 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. आज मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.

छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई: ACB-EOW की 20 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी, कई आरआई अधिकारी जांच के दायरे में

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?

राजधानी रायपुर में आज यानी बुधवार को मौसम विभाग ने आकाश साफ रहने की संभावना जताई गई है. इस दौरान तापमान 14 से 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.