CG Weather Update: मार्च में ही पारा 42 डिग्री के करीब, अगले तीन महीने भी तपेगी धरती
रायपुर : मार्च का महीना खत्म होने में अभी भी दो दिन बाकी है और अप्रैल, मई व जून का महीना बाकी है। मार्च माह में आसमान आग उगलने लगा है और रायपुर के साथ ही कई क्षेत्रों में पारा 40 डिग्री के पार जा चुका है। शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं 41.9 डिग्री सेल्सियस के साथ ही एआरजी डोंगरगढ़ प्रदेश भर में सबसे गर्म रही।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले तीन महीने में लोगों को गर्मी से राहत के आसार नहीं है। अप्रैल, मई और जून के महीने भी तपाने वाले है, हालांकि बीच-बीच में मौसम में होने वाले बदलावों से थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम का मिजाज बदलने से द्रोणिका के प्रभाव से शनिवार व रविवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ ही अंधड़ चल सकती है। अंधड़ के साथ बारिश मुख्य रूप से बिलासपुर संभाग व मध्य प्रदेश से लगे जिलों में तथा दुर्ग संभाग के जिले में होगी।
साथ ही रायपुर जिले में भी हल्की बारिश की संभावना है। शुक्रवार को चिलचिलाती धूप ने रायपुर वासियों को सताया। तेज धूप के साथ ही गर्म हवाओं के कारण उमस बढ़ गई। शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
CG Weather Update: मार्च में ही पारा 42 डिग्री के करीब, अगले तीन महीने भी तपेगी धरती
यह बन रहा सिस्टम
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास 0.9 किमी ऊंचाई तक फैला है। साथ ही एक द्रोणिका मध्य प्रदेश से उत्तर तमिलनाडु तक 0.9 किमी ऊंचाई तक है।
इसके प्रभाव से शनिवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा या गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते है। साथ ही रविवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा के साथ अंधड़ चलने व बारिश के आसार है। अधिकतम तापमान में भी मामूली गिरावट संभावित है।