CG Weather News: छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, कई जिलों में छाए घने बादल – जानें ताजा अपडेट

रायपुर : छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आज हल्की मध्यम बारिश हो रही है। घना बादल छाए हुए हैं। 23 जुलाई से बारिश की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है। अगले चार दिनों तक एक दो जगह पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस बीच दक्षिणी भागों के एक दो जगह पर भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं। दरअसल, 24 जुलाई के आसपास उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से बारिश की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है।
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे से सियासी हलचल, इस्तीफे से एक दिन पहले दिया था 800 लोगों को भोज
मौसम विभाग के अनुसार, एक ऊपरी वायु चक्रवर्ती परिसंचरण दक्षिण और उसके आसपास बना हुआ है। यह समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पूर्व की ओर झुका हुआ है। दूसरी ओर मानसून द्रोणिका औसत समुद्र तल पर जम्मू से वाराणसी और रांची होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी जा रही है।
मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जगहों पर बुधवार से झमाझम बारिश होने की संभावना है। एक दो जगह पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। वहीं राजधानी रायपुर में आज मौसम निगम में रहने की संभावना है कहीं एक दूज जगह पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
ED के विरोध में कांग्रेस की आर्थिक नाकाबंदी आज, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने समर्थन से किया किनारा
प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, महासमुंद, बलौदा बाजार, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव और दुर्ग में हल्की बारिश के साथ गरज चमक की संभावना है। वहीं कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है।
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अनेक जगहों पर हल्की मध्यम बारिश हुई है वही एक दो जगह पर भारी-बड़ी दर्ज की गई है प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान पेंड्रा रोड में 33.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान राजनांदगांव में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।