Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG Suicide Case: ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित महिला ने लिखा सुसाइड नोट, छत से कूदकर दी जान

CG Suicide Case: ‘आदरणीय पापा, मैं बहुत परेशान हूं, मुझे मेरे परिवार वाले (ससुराल पक्ष) घसीटकर मारते हैं। दहेज के लिए भी प्रताड़ित करते हैं। आप लोगों को भी गालियां देते हैं। मुझे यहां बिल्कुल भी प्यार नहीं मिलता है। आज मेरा चिरहरन किए। सुबह 7:35 बजे का CCTV फुटेज देखना जिसमें सारा सबूत मिल जाएगा। पापा मैं तंग आ गई हूं। इसलिए अब बहुत दूर जा रही हूं। आप अपना ख्याल रखना।’

मजदूरों से भरी बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में, दर्दनाक हादसे में दो की मौत, 10 से अधिक झुलसे

जगदलपुर के करपावंड की रहने वाली महिला ने ये सुसाइड नोट अपने पापा को लिखा फिर छत से कूदकर जान दे दी। घटना 15 अक्टूबर की है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। जो महिला की मौत के 10-12 दिन बाद सामने आया। मामला करपावंड थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद ससुराल वाले शुरुआत में इसे सामान्य घटना बता रहे थे। लेकिन सुसाइड नोट सामने आने के बाद अब पुलिस इसी एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने 26 अक्टूबर को महिला के पति सतेंद्र गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है।

CG NEWS : राजमार्ग-30 पर ढाबे में जेल प्रहरी ने की कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई, Social Media पर वायरल हुआ वीडियो

ASP महेश्वर नाग ने कहा कि, महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि, अलग-अलग लोगों से बयान लेने के बाद आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 108 , 115 (2), 296, 351 (2) समेत अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।