CG Road Accident : तेज रफ्तार बस ने मारी मछली से भरी पिकअप को टक्कर, मौके पर ड्राइवर की मौत, लूटपाट का दृश्य

अंबिकापुर: डीजल खत्म होने के बाद सड़क पर खड़े पिकअप को बस ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में पिकअप चालक की जहां मौके पर मौत हो गई, वहीं ग्रामीण पीड़ित की मदद करने की बजाए पिकअप में लदी मछलियों को लूटने के लिए टूट पड़े.
सपेरा की साजिश या फिर भूल! किसान के घर में छोड़ा पिटारा, जानिए फिर क्या हुआ
घटना उदयपुर थाना क्षेत्र की है. जहां डीजल खत्म होने के बाद रायपुर से अंबिकापुर जा रही मछली लोडेड पिकअप सड़क किनारे खड़ा था. इसी दौरान रायपुर से तेज रफ्तार आ रही नवीन बस सर्विस की बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए, वहीं सिर पर सीने पर गंभीर चोट आने की वजह से पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषड़ थी कि बस दुर्घटना के बाद सौ मीटर दूर जाकर रुकी.
CG News : क्लर्क के खौफनाक कदम से कोर्ट में हड़कंप, इस हालत में मिली लाश
हादसे के बाद पिकअप में लदी मछलियों को ग्रामीणों ने लूटना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई. प्रारंभिक जांच में बस चालक की लापरवाही सामने आई है. पुलिस द्वारा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.