CG Road Accident: तेज रफ्तार बाइक ट्रक से टकराई, युवक की मौके पर मौत

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. सवार गुरूर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बाईक तेज रफ्तार से सड़क क्रॉस करते हुए चलती ट्रक से जा टकराया. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आया है.
शराब के नशे में ड्यूटी पर बैठा पुलिसकर्मी, दुर्गा उत्सव में सुरक्षा पर उठे सवाल
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान बोरतरा निवासी परदेशी राम सिन्हा (40 वर्ष) के रूप में हुई है. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही गुरूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
CG NEWS: अफसरों के घरों पर चोरो का धावा, 50 लाख की चोरी कर फरार हुए चोर, संगठित गिरोह पर शक
बता दें, सड़क हादसों से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद ज़रूरी है। वाहन चलाते समय हमेशा गति सीमा का ध्यान रखने, सड़क पार करते वक्त सावधानी बरतने और हेलमेट पहनने समेत यातायात नियमों का पालन कर आप सड़क हादसों से बच सकते हैं.