Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG Road Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई सरकारी गाड़ी, हादसे में कृषि विभाग के उपसंचालक की मौत

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बलरामपुर जिले में एक सरकारी वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कृषि विभाग में पदस्थ उपसंचालक की मौत हो गई है. टक्कर इतना जोरदार थी की वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, यह हादसा प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गणेशपुर के पास हुआ है. बलरामपुर कृषि विभाग में पदस्थ उपसंचालक शिवकुमार प्रसाद बोलेरो वाहन से अंबिकापुर से बलरामपुर आ रहे थे, तभी गणेशपुर के पास उनकी गाड़ी का नियंत्रण खो गया और वाहन पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रतापपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

Back to top button