CG पुलिस का बड़ा एक्शन: ग्रीन कोया फार्म में जुए का अड्डा ध्वस्त, 16 जुआरी गिरफ्तार

बालोद : जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हाईप्रोफाइल जुए की फड़ पर छापा मारा। यह कार्रवाई ग्राम डगनिया स्थित ग्रीन कोया फार्म के फ्लैट नंबर 10 के लॉन में की गई, जहां प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे 16 जुआरी भारी रकम दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे थे। गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान 8 लाख 12 सौ रुपये नकद और 3 कारें जब्त की गईं। पुलिस ने मौके पर पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Chhattisgarh : आदिवासी विकास विभाग के 2 पूर्व सहायक आयुक्त गिरफ्तार, 45 फर्जी टेंडर घोटाले का खुलासा
आरोपियों की सूची
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है –
मोहम्मद फहीम (38 वर्ष) निवासी गंज पारा, दुर्ग
प्रमोद निवारे (37 वर्ष) निवासी चंगोराभाठा टिकरापारा, रायपुर
रोशन कुमार (37 वर्ष) निवासी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रायपुर
अनिकेत लक्ष्यवाणी (27 वर्ष) निवासी रतन कॉलोनी दानिटोला, धमतरी
राजीव तिवारी (34 वर्ष) निवासी शक्ति बाजार, रायपुर
केवल दास भारती (30 वर्ष) निवासी कमल विहार, रायपुर
नागेश्वर साहू (29 वर्ष) निवासी कांदुल मोहदापारा, रायपुर
ओमप्रकाश चंद्रा (32 वर्ष) निवासी देवसागर भटगांव, सारंगढ़-बिलाईगढ़
जितेंद्र सिंधी (32 वर्ष) निवासी इंद्रप्रस्थ मस्जिद के पास, रायपुर
मनीष पटेल (30 वर्ष) निवासी लाखेनगर, रायपुर
संजय महेश्वरी (50 वर्ष) निवासी गंजपारा, दुर्ग
पप्पू साहू (38 वर्ष) निवासी राजीव नगर, दुर्ग
हेमलाल ढीमर (26 वर्ष) निवासी रुआबांधा, दुर्ग
परमानंद कुर्रे (30 वर्ष) निवासी हंचलपुर अर्जुनी, धमतरी
कमलेश साहू (54 वर्ष) निवासी बोरियाखुर्द, रायपुर
जितेंद्र सिंह (32 वर्ष) निवासी बोरियाखुर्द, रायपुर
Gold Price Today: 25 अगस्त 2025 को सोना हुआ सस्ता, जानें आपके शहर में कितने पर मिल रहा 10 ग्राम
पुलिस की सख्ती और निगरानी
गुंडरदेही थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से इलाके में बाहरी जिलों से आकर हाईप्रोफाइल जुआ खेलने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी सूचना पर पुलिस ने योजना बनाकर छापा मारा और आरोपियों को पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि जुआ और सट्टा समाज में अपराध को जन्म देते हैं और युवाओं को गलत राह पर ले जाते हैं। इस वजह से जिले में ऐसे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार निगरानी रख रही है। बाहरी जिलों से आकर जुआ खेलने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Chaitanya Baghel News Update: हाईकोर्ट से बड़ा झटका, भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की याचिका खारिज
अपराध नियंत्रण की दिशा में कदम
गुंडरदेही पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि प्रशासन जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह सक्रिय है। खासकर अवैध जुए और सट्टे को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे अवैध कृत्यों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।