Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG पुलिस ने छापेमारी कर महादेव सट्टा एप से जुड़े 14 अंतर्राज्यीय सटोरियों को किया गिरफ्तार, 500 बैंक खातों से करोड़ों की लेन-देन का खुलासा

रायपुर : ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. महादेव सट्टा एप के जरिए देशभर में फैले ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 8 अंतर्राज्यीय समेत कुल 14 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी महादेव एप के पैनलों L 95 LOTUS, LOTUS 651 और LOTUS 656 के जरिए कोलकाता और गुवाहाटी (असम) में बैठकर सट्टा चला रहे थे. सभी सटोरिये IPL 2025 के सीजन में ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे.

इस कार्रवाई में झारखंड के 3, मध्यप्रदेश के 2, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार के एक-एक और छत्तीसगढ़ के 6 सटोरिए शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से सट्टा संचालन में इस्तेमाल किए जा रहे कुल 67 मोबाइल फोन, 8 लैपटॉप, 4 राउटर, 94 ATM कार्ड, 15 सिम कार्ड, 32 बैंक पासबुक, 3 चेकबुक, 1 सिक्योरिटी कैमरा, 4 पावर एक्सटेंशन बोर्ड और सट्टा हिसाब-किताब से जुड़ी 3 कॉपियां बरामद की हैं, जिसकी कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है.

DMF घोटाला : कारोबारी की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

आरोपियों के खिलाफ थाना देवेंद्र नगर में अपराध क्रमांक 73/25 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4(क), 7 एवं बीएनएस की धाराएं 318(4), 61(2), 112(2), भारतीय तार अधिनियम 25सी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. साथ ही आगे धारा 336, 338, 340 बीएनएस भी जोड़ी जा रही है.

500 बैंक खातों से करोड़ों की लेन-देन

आरोपियों ने रकम के लेन-देन के लिए लगभग 500 बैंक खातों का इस्तेमाल किया, जिसमें करोड़ों रुपए का लेन-देन हुआ है. इन खातों की जानकारी संबंधित बैंकों से मंगाई जा रही है और 1500 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

कैसे हुई कार्रवाई?

पुलिस को 13 अप्रैल को स्थानीय इनपुट मिला, जिसके आधार पर आरोपी निखिल वाधवानी को देवेंद्र नगर इलाके में गिरफ्तार किया गया. इसके बाद आरोपी से पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने कोलकाता और गुवाहाटी (असम) में रेकी करते हुए कोलकाता में रेड कार्रवाई करते हुए न्यू टाउन राजघर स्थित आशियाना अपार्टमेंट से 06 आरोपी और राजारहाट स्थित तुलसी विहार अपार्टमेंट से 02 आरोपी तथा गुवाहाटी में रेड कार्रवाई कर बेलटोला स्थित महेन्द्री अपार्टमेंट से 06 आरोपी सहित कुल 14 आरोपियों को ऑनलाइन सट्टा संचालित करते रंगे हाथ पकड़ा गया. आरोपियों द्वारा महादेव ऐप के पैनल L 95 LOTUS, LOTUS 651 तथा LOTUS 656 से सट्टा संचालित किया जा रहा था.

BREAKING: राजधानी के थाने से भागा अंतरराज्यीय तस्कर, मादक पदार्थ रखने के मामले में हुआ था गिरफ्तार…

आईपीएल 2025 में अब तक 17 मामलों में 41 गिरफ्तार

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने इस आईपीएल सीजन में अब तक 17 मामलों में 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन मामलों में कुल 72.27 लाख रुपए का मशरूका जब्त किया गया है. आरोपी Gajanand app, Mr Bean, Winpro-in, DiamondÛch999-com, Wood777, ClassicÛch-99-com, FunÛch app, VazirÛch-com, Unclebet9-com, Kingdombook9-com, Shubhlabh app, Gold363 app जैसे प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर रहे थे.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

कोलकाता से गिरफ्तार किए गए आरोपी

पंकज वासवानी – बिलासपुर (छ.ग.)

रवि सजनानी – रायपुर (छ.ग.)

रोशन कुमार ठाकुर – दरभंगा (बिहार)

प्रतीक सोनी – बिलासपुर (छ.ग.)

संदीप अमरानी – कटनी (म.प्र.)

अंकुल मिश्रा – पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड)

दीपांशु गुप्ता – पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड)

ताज्जु मसीह – गुरदासपुर (पंजाब), वर्तमान में भिलाई

गुवाहाटी से गिरफ्तार किए गए आरोपी

कुशल साहू – बिलासपुर (छ.ग.)

जीत सिंह – दुर्ग (छ.ग.)

सूजल रूपरेला – रायपुर (छ.ग.)

अनुराग डहरिया – छिंदवाड़ा (म.प्र.)

हरदीप सिंह – पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड)

भानू सिंह राजपूत – आगरा (उ.प्र.)

Related Articles