CG NEWS : इधर गजराज के आतंक से दहशत में ग्रामीण, उधर हाथी के पास सेल्फी और वीडियो बनवाकर मौत को आमंत्रण दे रहे लोग, देखिए VIDEO

बालोद : जिले में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ लोग हाथी के साथ सेल्फी लेते और वीडियो बनवाते दिख रहे हैं जो सीधे तौर पर मौत को निमंत्रण है. वर्तमान में दंतैल हाथी बालोद वन परिक्षेत्र के बरही गांव के जंगल में मौजूद है. हाथी ने गांव के आस पास फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है.
हाथी की मौजूदगी को देखते हुए ग्राम नयापारा, बरही, काड़े, नारागांव, किनरगोंदी, नर्रा, रानीमाई आदि गांवों को अलर्ट किया गया है.