AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

CG NEWS : टेकलगुड़ेम मुठभेड़ स्थल का वीडियो, जहां कल 3 जवान हुए थे शहीद

रायपुर : बीजापुर-सुकमा सीमा पर जोनागुड़ा और अलीगुड़ा के पास टेकलगुड़ेम मुठभेड़ स्थल पर मीडिया टीम पहुंची हुई है. जहां कल नक्सलियों और सुरक्षा बलों के जवानों के बीच गोलीबारी हुई थी। 3 जवान शहीद हो गए है।

मुठभेड़ का ड्रोन भी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नक्सली कमांडर हिड़मा की कंपनी नंबर एक के नक्सली जवानों को घेरने के लिए पोजिशन लेते दिख रहे हैं। कैंप पर और सर्चिंग कर रहे जवानों पर हिड़मा के इशारे पर 300 नक्सलियों ने हमला किया है। मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हुए हैं, जबकि 14 घायल हैं।

6 नक्सलियों के मारे जाने का पुलिस ने दावा किया है। जगरगुंडा के जिस टेकलगुड़ा में फोर्स ने नया कैंप खोला है वहां से महज 3 से 4 किमी की दूरी पर ही नक्सली कमांडर हिड़मा का गांव पूवर्ती है। यह पूरा इलाका हिड़मा के वर्चस्व का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *