CG NEWS : किशोरी ने तैराकी में बनाई विश्व रिकॉर्ड

दुर्ग : जिले के खेलगांव के नाम से ख्याति प्राप्त ग्राम पुरई को एक और विश्व स्तरीय सम्मान मिला जब फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी की नन्ही तैराक 9 वर्षीय बालिका तनुश्री कोसरे ने लगातार बिना रुके, बिना थके तैराकी का शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 घंटे तक ग्राम के डोंगिहा तालाब में लक्ष्य को पूरा करते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया।

तैराकी के इस विश्व रिकॉर्ड को बनाने के लिए 8 अक्टूबर को कोच ओम कुमार ओझा के मार्गदर्शन में पुरई के डोंगिहा तालाब में इवेंट का आयोजन किया गया। निर्धारित समयानुसार माता-पिता परिवार जनों ग्रामवासियों द्वारा तालाब में देव पूजन पश्चात लोगो के गगन भेदी जयकारे के साथ दिल्ली से आए गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के नेशनल हेड आलोक कुमार की उपस्थिति में संकेत मिलते ही तनुश्री ने ठीक 11.30 बजे पानी में छलांग लगाई तथा फुर्ती के साथ तैरते हुए ओझल हो गई। इस तरह शुरू हो गया स्विमिंग का शानदार प्रदर्शन जो लगातार 5 घंटे तक चलता रहा। पूरे समय डोंगीहा तालाब की मेड पर घरों की छत पर लोग तनुश्री की तैराकी को देखते रहे। करतल ध्वनि, जयकारों की ध्वनि से पूरा वातावरण गूंजता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *