AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar

CG NEWS : पिता की हरकत देख बेटे ने खोया आपा, मां समेत भेजे गए जेल

CG NEWS : पिता की हरकत देख बेटे ने खोया आपा, मां समेत भेजे गए जेल

CG NEWS : पिता की हरकत देख बेटे ने खोया आपा, मां समेत भेजे गए जेल

कवर्धा : कबीरधाम जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र के ग्राम कड़मा में हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है. एक युवक ने मां के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी, फिर गांव वालों को धोखे में रखकर अंतिम संस्कार कर दिया. वारदात के दो दिन बाद शक होने पर पुलिस टीम श्मशान घाट पहुंची. पोस्टमार्टम कराने कब्र खुदवाकर शव निकाली गई. वहीं हत्या के आरोपी मां और बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, मृतक राम प्रसाद आए दिन शराब पीकर अपने परिवार के साथ मारपीट करता था. 26 नवंबर को वारदात वाली रात करीब 10 बजे भी कुछ वैसा ही हुआ. मृतक राम प्रसाद शराब के नशे में अपनी पत्नी को डंडे से मार रहा था, तभी उसका बेटा जागेश्वर मरकाम वहां पहुंचा और आंगन में रखे लोहे की राड से पिता रामप्रसाद पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Also Read:- दबंग लोगों की पहली पसंद बनकर इलेक्ट्रिक अवतार में हुई लॉन्च Nano की धांसू कार,टनाटन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मिलेंगे मात्र इतनी कीमत में

CG NEWS : पिता की हरकत देख बेटे ने खोया आपा, मां समेत भेजे गए जेल

वारदात के बाद आरोपी मां बेटे ने लाश को रातभर घर में रखा. सुबह आरोपियों ने परिवार व गांव वालों को झूठ बोला कि खेत में गिरने से उनके पिता की चोट लगने से मौत हो गई. इस तरह गांव के लोगों को धोखे में रख 27 नवंबर को पिता के शव को शमशान ले गए, जहां उनका कफन दफन कर दिया. सर पर चोट खून बहता लोगों ने देखा था. अंतिम संस्कार के पूर्व शव के सिर पर चोट से खून बहते हुए कुछ लोगों ने देखा था, जिस पर उन्हें शक हुआ. साथ ही आरोपी बेटे के द्वारा पुलिस को इस मामले में बताने से मना करने की बात से शक हो गया.

 

पिता की हरकत देख बेटे ने खोया आपा

पूरे दिन गांव में इसकी चर्चा होती रही. इसी बीच किसी ने थाने में जाकर उक्त घटना की सूचना दी. एसडीएम नायब, तहसीलदार की मौजूदगी में बुधवार को पुलिस ने कब्र खुदवाकर शव बाहर निकाला और दो डॉक्टरों की टीम ने शव को पोस्टमार्टम किया. कड़ाई से पूछताछ पर आरोपी मां-बेटे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी पुत्र और और मां को गिरफ्तार कर लिया है.

CG NEWS : पिता की हरकत देख बेटे ने खोया आपा, मां समेत भेजे गए जेल

Also Read:- लोगों के लिए बनी ये बादशाह Maruti की तगड़ी कार,धुँआ धार फीचर्स और फौलादी इंजन के साथ मिलेंगे 33Kmpl के बढ़िया से माइलेज जाने खासियत 

MS Dhoni : एमएस धोनी की दिवंगत पूर्व प्रेमिका कौन थी और साक्षी को क्यो होती थी जलस जाने माही की प्रेम गाथा का सच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *