AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
CG NEWS : अगवा कर गोपनीय सैनिक की हत्या, नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल
CG NEWS : अगवा कर गोपनीय सैनिक की हत्या, नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल
बीजापुर : बीजापुर में नक्सलियों ने एक गोपनीय सैनिक की हत्या कर दी है। मृत जवान का नाम छोटू कुरसम है। नक्सलियों ने हत्या के बाद शव को गोरना-मनकेली मार्ग पर फेंक दिया है। खबर लगते ही जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया है। मामला बीजापुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, गोपनीय सैनिक मनकेली गांव का रहने वाला है। शनिवार की देर रात नक्सली अचानक गांव पहुंच गए। गोपनीय सैनिक को उसके घर से अगवा कर लिया। जिसके बाद उसे अपने साथ जंगल लेकर चले गए। वहीं रात में ही धारदार हथियार से गलारेत कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को गोरना-मनकेली मार्ग पर लाकर फेंक दिया है। इधर पुलिस को तप हत्या की जानकारी मिली तो जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया है।