
धमतरी: जिले में अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु एसपी. धमतरी द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में थाना कुरूद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पंजाबी ढाबा भाठागांव में अवैध शराब बेचने वाले संचालक को रंगे हाथ पकड़ा है।
अनोखा प्रदर्शन: गड्ढों से परेशान शहरवासियों ने सड़क पर पुतला रखकर जताया विरोध
20/08/2025 को थाना कुरूद पुलिस की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए ढाबा संचालक लक्की सिंह उर्फ हरप्रीत सिंह पिता हरजीत सिंह उम्र 25 वर्ष साकिन मेघा, थाना मगरलोड को पंजाबी ढाबा भाठागांव में बिना किसी वैध दस्तावेज के शराब बेचते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 05 पौवा अंग्रेजी शराब एवं 07 पौवा देशी शराब, कुल कीमती 1,775/- रुपए तथा 200/- रुपए बिक्री रकम जप्त कर कुल 1,975/- रुपए का माल बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1) ख आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिले में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्यवाही से इस तरह के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
आरोपी ढाबा संचालक लक्की सिंह उर्फ हरप्रीत सिंह पिता हरजीत सिंह उम्र 25 वर्ष साकिन मेघा, थाना मगरलोड,जिला धमतरी (छ.ग.)