AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
CG News : जगदलपुर में NRI की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, लंदन से आया था महुआ प्रोसेसिंग यूनिट लगाने
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक 70 वर्षीय एनआइआइ (NRI) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सर्किट हाउस में एनआइआइ का शव बमराद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि एनआरआइ लंदन से बस्तर महुआ प्रोसेसिंग यूनिट लगाने आया था।
जानकारी के अनुसार भारतीय मूल के इंग्लैंड निवासी अनिल कुमार पटेल (70) सप्ताह भर पूर्व यहां आए थे। वह बस्तर में महुआ के बारे में शोध कार्य कर रहे थे। पुलिस के अनुसार सोमवार तड़के जब वह अपने कमरे से नहीं उठे तो रेस्ट हाउस के कर्मचारी वहां पहुंचे। उन्हें मृत पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुटी है।
कोतवाली प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि आरंभिक पड़ताल में किसी प्रकार संदेहास्पद मौत के प्रमाण नहीं मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि पटेल की मौत ह्रदयाघात होने से हुई होगी। फिलहाल पुलिस पड़ताल में जुटी है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होने की बात कही जा रही है।