AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
CG NEWS : मोबाइल टावर के जनरेटर को नक्सलियों ने पहुंचाया नुकसान, कर दिया आग के हवाले
CG NEWS : मोबाइल टावर के जनरेटर को नक्सलियों ने पहुंचाया नुकसान, कर दिया आग के हवाले
CG NEWS : मोबाइल टावर के जनरेटर को नक्सलियों ने पहुंचाया नुकसान, कर दिया आग के हवाले
दंतेवाड़ा : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इन दिनों नक्सलियों की चहल कदमी कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगी है। एक तरफ जहां बीते दिनों डामर प्लांट सहित 15 वाहनों में आग लगाई था वहीं, आज नक्सलियों ने फिर आगजनी की वारदातको अंजाम दिया है।
CG NEWS : मोबाइल टावर के जनरेटर को नक्सलियों ने पहुंचाया नुकसान, कर दिया आग के हवाले
बता दें कि नक्सलियों ने मोबाइल टावर के जनरेटर में आग लगाई है। वहीं, मौके पर पर्चे भी फेंके हैं। पर्चे फेंककर नक्सलियों ने 2 से 8 दिसंबर तक PLGA सप्ताह मनाने की अपील की है। मालेवाही थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है। बीते दिनों 50 से अधिक नक्सलियों ने डामर प्लांट सहित 15 वाहनों में आग लगाई थी। नक्सलियों के इस हरकत को देखते हुए ग्रामीणों में दहशत का माहौल था।