CG NEWS : करंट की चपेट में आने से नर हाथी की गई जान, वन विभाग में मचा हड़कंप

CG NEWS : करंट की चपेट में आने से नर हाथी की गई जान, वन विभाग में मचा हड़कंप

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है. पिछले दिनों कोरबा में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक हाथी की जान चली गई थी. वहीं आज बलरामपुर जिले में एक हाथी की करंट लगने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि गन्ना खेत की रखवाली करने के लिए खेत में करंट के बिछाए गए थे, जिसकी चपेट में आने से हाथी की जान चली गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है. यह मामला राजपुर वन परिक्षेत्र के नरसिंहपुर गांव का है.

यह भी पढ़े :- त्रिपुरा और मणिपुर के सीएम पहुंचे रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

जानकारी के अनुसार, राजपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का दल विचरण कर रहा है. इस बीच नरसिंहपुर गांव में गन्ना की रखवाली करने के लिए खेत में लगाए गए करंट की चपेट में आने से नर हांथी की मौत हो गई. जब सुबह मृत हांथी पर ग्रामीणों की नजर तो इसकी सूचना वन विभाग दी. जिसके बाद वन अमला मौके पर पहुंचा. मृत नर हांथी की उम्र लगभग 8 से 10 वर्ष बताई जा रही है.

उप वनमडलाधिकारी आर एस श्रीवास्त ने बताया कि वन विभाग पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटा हुआ है. साथ ही हठी की मौत मामले में संबंधित किसान पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जायेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *