
CG NEWS : तेज रफ्तार बाइक और मोपेड में जोरदार भिड़ंत, 3 युवक घायल, एसएसपी ने घायलों को भेजवाया अस्पताल
बलौदाबाजार : जिले मे रफ्तार का कहर रूकने का नाम नहीं ले रही है और आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोग घायल हो रहे हैं या मौत के आगोश में समा रहे हैं. बीती रात भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी के पास बलौदाबाजार भाटापारा मुख्य मार्ग मे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल और स्कूटी के बीच आमने सामने की जबरदस्त भिडंत हो गई. हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटनास्थल से गुजर रहे एसएसपी दीपक झा ने घायलों की मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचवाया.
<script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-6247554110296925″
crossorigin=”anonymous”></script>
<!– sticky ads –>
<ins class=”adsbygoogle”
style=”display:inline-block;width:428px;height:60px”
data-ad-client=”ca-pub-6247554110296925″
data-ad-slot=”6441420389″></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>
जानकारी के अनुसार, जब बाइक और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत हुई. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए. घटना उस वक्त घटी जब एसएसपी दीपक झा भाटापारा से लौट रहे थे. सड़क पर पड़े घायलों को देख उन्होंने तत्काल भाटापारा ग्रामीण पुलिस को बुलाया और घायलों को भाटापारा के स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया। जहां घायलों का इलाज जारी है. भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी अमित पाटले सहित पुलिस टीम घटना की जांच में जुट गई है. फिलहाल युवकों का नाम पता नहीं पता चल सका है.