CG News : केन्द्रीय कारागार में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट, 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बिलासपुर के केंद्रीय जेल हमेशा सुर्खियों में रहा है आए दिन कुछ न कुछ घटना जेल के भीतर से सामने आती है। इसी तरह दो गुटों की आपसी विवाद के कारण युवकों के बीच लड़ाई हो गई जिसमें कुछ लोगों को चोट भी लगी है मामले में दोनों पक्ष के लोगो के उपर एफआईआर दर्ज भी की गई है।
दरअसल बिलासपुर के केंद्रीय जेल में 22 मार्च की शाम बंदियों के बीच वर्चस्व को लेकर पुरानी लड़ाई चली आ रही है। जिसमें रायपुर कवर्धा और कोरबा बिलासपुर सहित अलग-अलग जगह के बदमाश शामिल हैं। बताया जा रहा है की होली के समय 22 मार्च की शाम दो पक्षों में वर्चस्व को लेकर आपसी विवाद के कारण मारपीट हो गया जिसमें कुछ बंदी घायल भी हो गए। मामला जब एसपी रजनेश सिंह तक पहुंचा तब उनके निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस की टीम जांच करवाई में जुटी और जेल अधीक्षक खोमेश मांडवी से प्रतिवेदन लेकर कैदियों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया। जांच के बाद 11 बंदियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी ने बताया की जेल मे पुराने विवाद के कारण लडाई हो गई थी कुछ लोगों को हल्की चोट भी आई मामले में एक पक्ष के सात और दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।