CG NEWS : छात्र की हत्या, वाहन से टक्कर होने के बाद उपजा विवाद
दुर्ग : भिलाई में बीती रात कुछ आपराधिक तत्वों ने मिलकर 12वीं के छात्र शिवम साव (17 साल) की चाकू मारकर हत्या कर दी। छावनी पुलिस ने मामले में सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। शिवम साव के चचेरे बड़े भाई करण साव ने बताया कि वो लोग संजय टेंट हाउस चलाते हैं। रविवार शाम 7 बजे के करीब को वो लोग साहू लकड़ी टाल के पास पप्पू चौक में टेंट का सामान लोड कर रहे थे। उन्होंने टाटा एस को सड़क के किनारे खड़ा किया था। इसी दौरान पप्पू, अनिकेत और राहुल बाइक से आए और टाटा एस से भिड़ गए। इसके बाद वो लोग उनसे झगड़ा करने लगे।
झगड़ा करने के बाद तीनों लड़के वहां से चले गए और दो घंटे बार रात नौ बजे मिलन चौक निवासी चंद्रेश प्रधान, सुमित चौहान, अनिकेत चौहान, अनीष खान और राहुल प्रजापति चाकू और डंडा लेकर आए। वो लोग संतोष साव उसके नौकर गज्जू निर्मलकर और शिवम से झगड़ा करने लगे। उन्होंन पहले गज्जू के हाथ में चाकू मारा। यह देख वहां के लोगों ने उन्हें दौड़ाया तो सारे आरोपी वहां से भागे। इस दौरान शिवम उन्हें दौड़ाया। कुछ दूर में शिवम को अकेला पाकर चंद्रेश ने उसके पेट में चाकू मार दिया और वहां से भाग गए। चाकू लगने से शिवम लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। कुछ देर में उसके परिजन वहां पहुंचे उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन शिवम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।