AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
CG NEWS : रायपुर लोकसभा में बीजेपी आज करेगी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
रायपुर : रायपुर लोकसभा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज होगा। देर रात तैयारी देखने बीजेपी के वरिष्ठ नेता व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल डागा टावर सिविल लाइन पहुंचे और जरूरी निर्देश दिए। बता दें कि भारत में सामान्य तौर पर हर पांच साल बाद लोक सभा चुनाव होते हैं और अभी तक कुल 17 चुनाव हो चुके हैं। अगली यानी 18वीं लोक सभा के लिए वर्ष 2024 के अप्रैल-मई में चुनाव प्रस्तावित है।
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते बीजेपी तैयारी में जुट गई है। दिल्ली बीजेपी दफ्तर में लगातार बैठकें हो रही है। रणनीति तैयार किए जा रहे है। साथ ही राज्य के वरिष्ठ नेताओं को अपने अपने क्षेत्रो में जनता के बीच जाकर जन संपर्क अभियान चलाने के निर्देश दिए हुए है। भारत की सबसे बड़ी पार्टी इस बार 400 से अधिक सीट पर जीत हासिल करने टारगेट लेकर चल रही है।