CG NEWS : भिलाई टाउनशिप में बड़ा हादसा, भरभराकर गिर गई दो पानी की टंकियां, कोई जनहानि नहीं

दुर्ग : भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप क्षेत्र में आज बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में दो पानी की टंकियां भरभराकर धराशाई हो गई. वहीं दूसरी ओर इस हादसे ने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के टाउनशिप क्षेत्र में पेयजल, आवास, सफाई, बिजली, अस्पतालों के मेंटेनेंस में अभाव की पोल खोल कर रख दी है. हादसे के बाद मौके पर दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल, सहित नगर निगम और भिलाई स्टील प्लांट के तमाम आला अधिकारी पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया.

जानकारी के अनुसार, भिलाई स्टील प्लांट के टाउनशिप क्षेत्र सेक्टर 4 में स्थित लगभग 50 साल पुरानी दो पानी की टंकियां के गिरने से इलाके में दहशत फैल गया. लगभग 100 फीट ऊंचे इस डेढ़-डेढ़ लाख लीटर क्षमता वाले पानी टंकियों में लबालब पानी भरा हुआ था. सुबह पानी की सप्लाई के लिए वाल खोलने पहुंचे ऑपरेटर ने देखा कि पानी की टंकी झुकती जा रही है. जिसे देखकर ऑपरेटर वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकाला. ऑपरेटर ने टंकी के नीचे बने इलेक्ट्रिक मेंटेनेंस ऑफिस के लोगों को जानकारी दी. इसके बाद ऑफिस में बैठे लोग भी ऑफिस से बाहर निकले. सुबह 5:55 में टंकियां गिरने लगी लगभग 10 मिनट बाद दोनों पानी की टंकियां जमींदोज हो गई. इस हादसे में कोई भी जनहानि की खबर नहीं है. लेकिन टंकियां की धराशाई होने से टाउनशिप क्षेत्र के लगभग 3000 से अधिक घरों में पानी की सप्लाई बाधित हो गई है. अब लोगों के घरों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं. वही पानी की सप्लाई के लिए नगर निगम के माध्यम से टैंकर और अन्य सुविधाएं की जा रही है.

CG NEWS : भिलाई टाउनशिप में बड़ा हादसा, भरभराकर गिर गई दो पानी की टंकियां, कोई जनहानि नहीं

नगर निगम के महापौर नीरज पाल ने बताया कि सेक्टर 3 और सेक्टर 4 में पानी की सप्लाई के लिए 21 टैंकरों की व्यवस्था की जा रही है. जिससे लोगों को आने वाले दिनों में दिक्कत ना हो.
वहीं सांसद विजय बघेल ने अब सेल अध्यक्ष को पत्र लिखकर टाउनशिप क्षेत्र के मेंटेनेंस बजट में बढ़ोतरी करने बात कह रहे हैं. पेयजल आपूर्ति के लगातार भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन एवं निगम प्रबंधन सभी तमाम व्यवस्थाएं कर रहा है. लेकिन इस बीच टाउनशिप क्षेत्र में स्थित लगभग 6 पानी की टंकियां पर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर भिलाई इस्पात संयंत्र को अब फिर किस हादसे का इंतजार है. क्योंकि यह टंकियां भी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं. उनके मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ करोड़ों रुपये का खेल हो रहा है. जिन टंकियो को आज से 10 साल पहले जर्जर घोषित कर दिया गया हो उन्हें मेंटेनेंस करके भिलाई स्टील प्लांट का टाउनशिप प्रबंधन अपनी आंखें बंद करके अनजान बना हुआ है. इस हादसे के बाद भी प्रबंधन की ओर से की बयान सामने नहीं आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *