CG NEWS : प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, चपेट में आए 3 कर्मचारियों की हालत नाजुक
CG NEWS : प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, चपेट में आए 3 कर्मचारियों की हालत नाजुक
दुर्ग : जिले में स्थित NSPCL प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है। जिस वक्त गैस का रिसाव हुआ, वहां कुछ कर्मचारी काम कर रहे थे। इससे 4 कर्मचारी गैस की चपेट में आ गए। सभी को आनन-फानन में सेक्टर 9 स्थित अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि 3 कर्मचारियों की हालत नाजुक बनी हुई है।
Also Read;- Hero Passion आ रही Electric अवतार में, नये डिज़ाइन और Technology फीचर्स के साथ Hero का नाम करेंगी ऊँचा
पुलिस को सूचना मिली थी कि भिलाई स्थित NSPCL प्लांट से अचानक अमोनिया गैस का रिसाव हो गया है। वहां काम कर रहे कर्मचारियों को घबराहट महसूस होने लगी और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। अमोनिया गैस के रिसाव की खबर लगते ही प्लांट में अफरातफरी मच गई। जब तक मेडिकल टीम आती, तब तक 4 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ने लगी और वे बेहोश हो गए। तत्काल सभी को एंबुलेंस से सेक्टर 9 हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
डॉक्टरों ने चारों कर्मचारियों का इलाज शुरू किया। इस दौरान एक कर्मचारी की हालत में जल्द सुधार आ गया, वहीं 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिन कर्मचारियों की हालत नाजुक है, उनके नाम दीपक चौधरी, मनिंदर सिंह, डी शंकर राव हैं। तीनों को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। वहीं एक अन्य कर्मचारी एस कुमार को ए1 वार्ड में शिफ्ट किया गया है। उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
Also Read:- 8000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo का मोबाईल जानिये क़ीमत , 512GB रैम और स्टोरेज के साथ