Chhattisgarh

CG NEWS: 48 हाथियों का झुंड तालाब में उतरा, शावकों संग घंटों की मस्ती

रायगढ़: जिले में हाथियों के नहाते समय मस्ती करने का वीडियो सामने आया है। जिसमें जंगल से निकलकर 48 हाथियों का दल पोड़ी तालाब में पहुंच गया और काफी देर तक नहाते रहे। इसमें बड़े हाथियों के साथ उनके शावक भी शामिल थे। इस नजारे को ग्रामीणों ने दूर से अपने मोबाइक कैमरे में कैद कर लिया।

कोरबा रेल्वे स्टेशन के सामने युवक से मोबाइल छीनकर भागा, थाने में शिकायत

जानकारी के अनुसार, ये हाथी रायगढ़ और धरमजयगढ़ वनमंडल क्षेत्र में सक्रिय हैं। शुक्रवार को शाम के समय हाथियों का यह झुंड जंगल से निकलकर सीधे तालाब में उतर गया। ग्रामीणों ने देखा कि बड़े हाथियों के साथ उनके शावक भी तालाब में नहा रहे थे। कुछ हाथी अपनी सूंड में पानी भरकर एक-दूसरे पर फेंक रहे थे, तो कुछ मस्ती में एक-दूसरे को धक्का दे रहे थे।

Amit Shah in CG: अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन, आज बस्तर दशहरा में होंगे शामिल; महतारी वंदन की 20वीं किस्त करेंगे जारी

जिले में वर्तमान समय में 130 हाथी मौजूद हैं, जो दिन भर जंगल में रहने के बाद शाम के बाद खेतों तक पहुंच रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, धरमजयगढ़ वन मंडल में 127 हाथी और रायगढ़ वन मंडल में 3 हाथी हैं। जिसमें नर 40, मादा 53 और 37 शावक हैं। इसमें सबसे अधिक हाथी छाल रेंज के बंगरसुता बीट में 48 हाथी हैं।