छत्तीसगढ

CG News 2025: CM ने कहा छत्तीसगढ़ को 2047 तक 75 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य, विकसित भारत की परिकल्पना को साकार!

CG News 2025: CM ने कहा छत्तीसगढ़ को 2047 तक 75 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य, विकसित भारत की परिकल्पना को साकार! मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 17 जुलाई को नवा रायपुर अटलनगर में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ अंजोर विजन @ 2047 डॉक्यूमेंट छत्तीसगढ़ की जनता को समर्पित किया। इस मौके पर सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए सामाजिक-आर्थिक विकास हेतु 13 क्षेत्रों को चुना गया है और 10 मिशन बनाए गए हैं।

APPSC Bharti 2025: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, फॉरेस्ट बीट ऑफिसर और असिस्टेंट बीट ऑफिसर के 691 पदों पर निकली भर्ती, देखे डिटेल्स 

छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न

छत्तीसगढ़ को 2047 तक 75 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था बनाना हमारा लक्ष्य है। बता दें कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न (Chhattisgarh Anjor Vision) दस्तावेज की संरचना और उसकी रणनीतिक विशेषताओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की। नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, वन मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, नीति आयोग (NITI Aayog) के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम, मुख्य सचिव एवं राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष अमिताभ जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

Kusum Solar Pump Scheme 2025: सोलर पंप योजना के तहत इन किसानों को मिलेगी 70% सब्सिड़ी, जाने योजना की जानकारी

योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग

इनके अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, राहुल भगत, राज्य नीति आयोग के सदस्य के. सुब्रह्मण्यम, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग (Department of Planning, Economics and Statistics) के सचिव अंकित आनंद सहित अनेक गणमान्यजन भी उपस्थित थे।

INN24 ADMIN

The Admin account represents the management and publishing authority of INN24 News. The platform is operated and supervised from Bilaspur, Chhattisgarh, India, ensuring compliance with editorial standards, transparency policies, and responsible digital publishing practices. INN24 News is managed under the ownership of Orbit Media Group, with the Admin responsible for overseeing content publication, editorial coordination, and platform integrity. This account is used strictly for administrative and publishing purposes and does not represent individual opinion or authorship unless explicitly mentioned.