CG News : यात्रियों से भरी बस पर बाइक सवारों का हमला, ड्राइवर-कंडक्टर से मारपीट

तुमगांव : तुमगांव थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस पर बाइक सवार अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। घटना कर्णी कृपा प्लांट के पास की है, जहां 2-3 मोटरसाइकिल पर सवार युवक बस के आगे-पीछे कट मारते हुए आए और पत्थर फेंकने लगे। आरोप है कि उन्होंने बस चालक और कंडक्टर के साथ लाठी-डंडों से मारपीट भी की।
लक्ष्मी ट्रेवल्स रायपुर की बस (क्रमांक CG06HD7772) के कंडक्टर बबलू सिंह ने पुलिस को बताया कि 8 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे वे रायपुर भाठागांव बस स्टैंड से राऊरकेला (ओडिशा) के लिए निकले थे। रात करीब 11 बजे कर्णी कृपा प्लांट के पास हमलावरों ने बस रुकवाई और गाली-गलौज करने लगे।
बस रुकते ही एक युवक को पकड़ लिया गया, लेकिन बाकी फरार हो गए। पकड़े गए युवक को थाने ले जाने के दौरान उसके साथी आ गए और कंडक्टर बबलू सिंह व चालक डमरूधर बाघ पर हाथ-मुक्कों व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस बीच बस में सो रहे दूसरे चालक राजगिरी गोस्वामी, हेल्पर मोहन लाल निर्मलकर और यात्री नीचे उतरे तो आरोपी भाग गए। हमले में दोनों को चोटें आईं और बस के गेट के पास पत्थर लगने से नुकसान भी हुआ। घटना के बाद बस यात्रियों को लेकर राऊरकेला रवाना हो गई। पुलिस ने 10 अगस्त को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 126(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 324(6)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।