CG News : दुर्ग में 5 अक्टूबर को होगा पुलिस परिवार का महासम्मेलन….30 हजार से अधिक पुलिस परिवार जुटने की संभावना

छत्तीसगढ़ में पहली बार संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ का भव्य महासम्मेलन 5 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन विवेकानंद भवन, केंद्रीय जेल के पास दुर्ग में होगा। सम्मेलन में पूरे प्रदेश से पुलिस कर्मचारियों के परिजनों के साथ सशस्त्र बल, डीएसएफ, सहायक आरक्षक, नगर सेना और जेल विभाग के परिवारों के करीब 30 हजार लोग शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। संघ के अध्यक्ष उज्जवल दीवान ने बताया कि इस महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पुलिस परिवारों का आपसी मिलन और उनकी एकता को मजबूत करना है। कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की मांग नहीं रखी जाएगी, बल्कि पुलिस के अच्छे कार्यों और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा होगी।
नेताओं और अधिकारियों को आमंत्रण
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रिमंडल के सभी सदस्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित पक्ष-विपक्ष के दिग्गज नेताओं को आमंत्रित किया गया है। साथ ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी और पत्रकार भी इसमें शामिल होंगे उज्जवल दीवान लगातार स्वयं जिलों में जाकर आमंत्रण पत्र वितरित कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव को आमंत्रण पत्र दिया गया।
लंबित मांगें और उम्मीदें
सूत्रों के अनुसार, संघ की अब तक जिला बल, सशस्त्र बल व डीएसएफ/सहायक आरक्षकों की 60 से अधिक, नगर सेना की 10 और जेल विभाग की 10 मांगें शासन के पास लंबित हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस महासम्मेलन में नेताओं और अधिकारियों की मौजूदगी के बीच क्या कोई घोषणा होती है या फिर पुलिस परिवारों को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।
मुख्य बिंदु…
5 अक्टूबर को दुर्ग में प्रथम महासम्मेलन। 30 हजार पुलिस परिवारों की उपस्थिति का अनुमान। सीएम, डिप्टी सीएम, मंत्रियों, विपक्ष के नेताओं और पुलिस अधिकारियों को न्योता। कार्यक्रम का विषय – पुलिस के अच्छे कार्य और भविष्य की योजनाएं।किसी प्रकार की मांग नहीं रखी जाएगी, उद्देश्य केवल आपसी मिलन और एकता। पुलिस परिवार के इस ऐतिहासिक सम्मेलन से प्रदेश की कानून-व्यवस्था और पुलिस कल्याण की दिशा में बड़े संकेत मिल सकते हैं।