AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
CG NEWS: कैबिनेट बैठक में फैसले के बाद भी हड़ताल पर राइस मिलर्स, एसोसिएशन ने सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
Raipur : लंबित भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदेशभर के राइस मिलर्स हड़ताल पर हैं. कैबिनेट की बैठक में धान कस्टम मिलिंग की प्रोत्साहन राशि 80 रुपए प्रति क्विंटल करने और खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में राइस मिलों को लंबित प्रोत्साहन राशि की प्रथम किश्त देने का निर्णय लिया गया. इसके बाद भी राइस मिलर्स ने हड़ताल पर रहने का फैसला लिया है.
बता दें, बीते दिनों प्रदेशभर के राइस मिलरों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्री श्यामबिहारी जयसवाल से मुलाक़ात कर पिछले ख़रीफ़ सीजन की 4 हज़ार करोड़ की राशि का एक मुश्त भुगतान नहीं होने , सरकार द्वारा SLC भाड़े की राशि नहीं देने सहित अन्य मांगे रखी थी, जिन्हें पूरा करने का सरकार से आश्वासन मिला था जिसके बाद राइस मिलरों द्वारा धान उठाव की शुरुआत करने की बात कही गई.