Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG Naxal Encounter : 26 में 14 शव महिला नक्सलियों के, IG सुंदरराज ने मुठभेड़ पर दी अहम जानकारी

CG Naxal Encounter : बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए थे। मारे जाने वालों में 14 महिला नक्सली शामिल है। जवानों ने मुठभेड़ के बाद मौके से कई ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।

गोपालनारायण को हाईकोर्ट से फिर लगा झटका ई- फार्म अस्वीकार करने के मामले में रजिस्ट्रार व यूनियन के पारित आदेश पर हाईकोर्ट ने दिया स्टे

बस्तर के IG सुंदरराज पी. ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि, मुठभेड़ में मारे गए 26 में से 18 नक्सलियों की शिनाख्त की जा चुकी है, जबकि 8 की शिनाख्त अभी भी जारी है। मारे गए नक्सलियों में 9 PPCM (प्लाटून कमांडर), 1 DVCM (डिविजनल कमांडर) और 8 एसीएम (एरिया कमांडर) शामिल हैं। इन सभी पर कुल मिलाकर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था, वहीं एसीएम पर 5-5 लाख रुपए का इनाम रखा गया था।

Chhattisgarh : पुलिस ने खोज निकाला नक्सलियों का गड़ा धन, 8 लाख नगद और हथियारों का जखीरा जब्त

यह मुठभेड़ सुरक्षा बलों द्वारा बीजापुर जिले के घने जंगलों में की गई एक बड़ी ऑपरेशन का हिस्सा थी, जो नक्सली गतिविधियों को खत्म करने और क्षेत्र में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से की गई थी। सुरक्षाबलों की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है, जो नक्सलियों के खिलाफ एक निर्णायक कदम साबित हो सकती है।सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है, और इलाके में स्थिति को नियंत्रण में लाने की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है।

Related Articles