Chhattisgarh
एक बार फिर भारी बारिश से नदी नाले उफान पर,कुसमुंडा में लक्ष्मण नाले में सड़क के ऊपर से बह रहा पानी का सैलाब
सतपाल सिंह
एक बार फिर भारी बारिश से नदी नाले उफान पर,कुसमुंडा में लक्ष्मण नाले में सड़क के ऊपर से बह रहा पानी का सैलाब

कोरबा – बीते बुधवार की रात से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कुसमुंडा क्षेत्र में नदी नाले उफान पर है,इसी कड़ी में लक्ष्मण नाला बायपास मार्ग पर सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है,जिससे यहां से आवाजाही पूरी तरह से बंद है। यदि आपको आवाजाही करनी है तो इमली छापर रेल्वे फाटक से आवाजाही करनी होगी। हालांकि पानी रुकने के कुछ देर बाद पानी उतरने से आवाजाही शुरू हो जाएगी, परंतु जब भी नाले के ऊपर से पानी बहे कोई रिस्क नहीं लेना है अन्यथा बड़ी घटना घट सकती हैं। लिंक पर जाकर देखें कोरबा कुसमुंडा की खबर https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=vRjV6Nf1MT_ucn1T





