Chhattisgarh

CG में डेढ़ करोड़ की ठगी, दर्जनों महिलाओं को बनाया निशाना

कोरबा: दर्जनों महिलाओं को झांसे में लेकर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत पीड़ित महिलाओं ने कलेक्टर, एसपी से की है और थाना प्रभारी से भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
कोरबा जिले में नीता भारद्वाज और उनके नगर सैनिक पति मनोज भारद्वाज पर आरोप लगा है कि उन्होंने ग्राम बेंदरकोना की स्व-सहायता समूह की महिलाओं से उधार के नाम पर बड़ी रकम ली। महिलाओं ने बताया कि उन्होंने बैंकों से लोन लेकर उक्त दंपती को किश्तों में पैसे दिए थे। फाइनेंस दंपती ने ही उनके नाम से करवाया, मगर रकम उन्हें न देकर किश्तों में लौटाने तथा ऋण चुकाने की बात की। शुरुआत में मासिक किस्तें चुकाई गईं, पर पिछले कुछ महीनों से दंपती ने भुगतान बंद कर दिया और टालमटोल कर रहे हैं। इससे महिलाएं आर्थिक संकट में हैं और कर्ज वापस करने के लिए फाइनेंस कंपनियों तथा बैंक का दबाव झेल रही हैं।

CG में डेढ़ करोड़ की ठगी, दर्जनों महिलाओं को बनाया निशाना

दूसरी ओर, ग्राम पंचायत कोरकोमा और ग्राम केरवां की महिलाओं ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है। उन्होंने बताया है कि नीता भारद्वाज ने खुद को ‘फ्लोरामैक्स’ कंपनी की कर्मचारी बताकर लोन और व्यवसाय के नाम पर ग्रामीणों को फंसाया। आधार कार्ड व दस्तावेजों का उपयोग कर करीब डेढ़ करोड़ रुपये का लोन दिलवाया गया, जिसे कंपनी में जमा कराया गया। कुछ किस्तें चुकाई गईं, परंतु बाद में भुगतान बंद कर दिया गया। महिलाओं ने फायनेंस कंपनियों और फ्लोरामैक्स के कर्ताधर्ताओं पर मिलीभगत कर ठगी का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *