CG Election 2023: अमर अग्रवाल ने किया परिवार सहित मतदान

भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने प्रदेश एवं बिलासपुर की शांति, सुरक्षा, सुशासन, विकास एवं आने वाले बेहतर कल के लिए भाजपा को जिताने की अपील की। मिशन स्कूल में सपरिवार वोट डालने के बाद पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने बिलासपुर नेतृत्वहींन हो गया है ।5 साल में विधायक ने कोई काम नहीं किया, अपराध का बोलबाला है यहां की संस्कृति तहस-नस हो गई है, यह सोचकर मैंने अपने परिवार के साथ भारतीय जनता पार्टी को वोट किया है।
पंद्रह वर्षों में भाजपा के कार्यकाल हुए विकास कार्यों का रखरखाव भी कांग्रेस सरकार नही कर पाईपॉंच साल में शहर विधायक विकास की एक ईंट भी नही रख सके। शहर की जनता पॉंच वर्षों में विधायक द्वारा कराये गये विकास कार्यों को ढूंढते परेशान हैं, उनकी ही पार्टी के जनप्रतिनिधि और संगठन पदाधिकारी विधायक पर काम नही करने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है। डबल इंजन की सरकार होने से विकास तेजी से आगे बढ़ता है अतएव सशक्त बिलासपुर हेतु विकास को पुनः पटरी पर लाने और बिलासपुर का वैभव पुनः वापस लौटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को निर्भीक होकर मतदान करें।