CG Election 2023: चुनावी रथ में सवार होने पहले दिन मैदान में उतरे कांग्रेस के 350 दावेदार

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गुरुवार से शुरू हुए आवेदन में प्रदेशभर के करीब 350 दावेदार मैदान में उतरे हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि हर सीट से पांच से 14 दावेदार पहले दिन आवेदन करने पहुंचे। हालांकि वर्तमान विधायकों ने अब तक आवेदन नहीं किया है। सबसे ज्यादा दावेदार रायपुर और बिलासपुर संभाग से सामने आ रहे हैं।

दुर्ग संभाग में दावेदारों की संख्या कम है। जबकि बस्तर और सरगुजा संभाग में एक सीट पर दो से तीन दावेदारों ने पहले दिन आवेदन किया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी में दावेदारों को 17 से 22 अगस्त तक टिकट के लिए आवेदन करना होगा। प्रदेश की 90 विधानसभा सीट में से 71 पर कांग्रेस विधायक हैं। विधायकों वाली सीट पर भी दो से तीन दावेदार पहले दिन आवेदन लेकर पहुंचे।

कांग्रेस ने आवेदन के लिए बकायदा एक फार्म बनवाया है। इसमें दावेदारों को अपना पूरा बायोडाटा देना है। बताया जा रहा है जो दावेदार ब्लाक कांग्रेस कमेटी में आवेदन नहीं कर रहा है, वह 26 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी में आवेदन कर सकता है। जिला कांग्रेस कमेटी 29 अगस्त तक नाम का पैनल तैयार करके प्रदेश चुनाव समिति को भेजेगा।

कांग्रेस के कई जिलाध्यक्ष टिकट के दावेदार हैं। इसको लेकर विवाद की स्थिति बन गई है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी में आवेदन करने पहुंचे दावेदार निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं। जो जिलाध्यक्ष खुद टिकट की दावेदारी कर रहे हैं, वह निष्पक्ष रूप से कैसे पैनल तैयार करेंगे।

बताया जा रहा है कि दुर्ग ग्रामीण से निर्मल कोसरे, राजनांदगांव शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, राजनांदगांव ग्रामीण जिला अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी, भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। इसके साथ ही बिलासपुर ग्रामीण, मुंगेली, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, बालोद, कांकेर और रायपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष भी दावेदारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *