Chhattisgarh

CG CRIME: चाकू मारकर युवक की हत्या, पुराने तहसील भवन में मिला शव; CCTV फुटेज की जांच जारी

जगदलपुर में पुराने तहसील कार्यालय में एक युवक का शव मिला है। घटनास्थल को देखने के बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया है। वहीं, घटनास्थल में खून के धब्बे के साथ ही पैरों के निशान भी दिखाई दे रहे हैं।  फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Cough Syrup: छत्तीसगढ़ में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर लगा प्रतिबंध

जानकारी के मुताबिक, पुराने तहसील कार्यालय में 2 गुटों में अज्ञात कारणों के चलते झगड़ा हुआ, जिसमें एक युवक के ऊपर चाकू से हमला किया गया। जिससे उसकी मौत हो गई। विवाद क्यों हुआ, किसके बीच हुआ इस बात की जानकारी नही मिली है, लेकिन जिस युवक का शव मिला है, उसका नाम करन बघेल बताया जा रहा है। 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया जा रहा है। वही, इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत ने बताया कि युवक की शिनाख्त करन बघेल के रूप में हुई है, मामले की जांच जारी है।