Chhattisgarh

CG CRIME : रायपुर में एक्टिवा सवार बदमाशों ने महिला से छीना पर्स, CCTV में कैद हुई वारदात

रायपुर: राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौंसले बुलंद है. गुढ़ियारी इलाके में लूट की वारदात सामने आई है. स्कूटी बदमाशों ने फोन पर बात करते हुए जा रही महिला को निशाना बनाया और उसका पर्स छीनकर फरार हो गए. शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उत्तरप्रदेश व ओडिशा के बुचड़खानों में पशुओं की तस्करी,रतनपुर पुलिस द्वारा फरार पशु तस्करों पर की जा रही कार्यवाही

जानकारी के मुताबिक, सड़क पर महिला फोन पर बात करते हुए जा रही थी. इसी दौरान पीछे की तरफ से स्कूटी सवार बदमाश आए और महिला के बाएं हाथ में रखे पर्स को छीननकर फरार हो गए. घटना के बाद महिला ने गुड़ियारी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के सबंध में कार्यकर्ताओं की ली संयुक्त बैठक

गुढ़ियारी थाना प्रभारी ने घटना को लेकर जानकारी दी कि मामले में शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. घटना में 3 बदमाश शामिल है. सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.