Chhattisgarh

CG CRIME : घर में एक ही परिवार के चार लोगों को दफनाने की आशंका, पुलिस और डॉग स्क्वायड जांच में जुटी

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां घर में एक ही परिवार के चार लोगों को दफनाने की आशंका है. घर से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची है. घटना स्थल पर खुदाई भी शुरू कर दी गई है. पूरा मामला खरसिया से लगे ठूसकेला राजीव नगर का है.

CG School Timing: राज्य सरकार का आदेश- शनिवार को एक पाली और दो पाली वाले स्कूलों की समय सारणी में बदलाव

पुलिस की टीम जांच में जुटी है. घर का दरवाजा अंदर से बंद है. पुलिस की जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा. जानकारी के मुताबिक, यह मामला खरसिया के राजीव नगर में रहने वाले बुधराम पिता चमार सिंग के घर का है. बुधराम के परिवार के चार लोग लापता हैं. पुलिस टीम डॉग स्क्वायड की मदद से घटना स्थल पर जांच कर रही है.