Chhattisgarh

CG Cabinet Meeting: साय कैबिनेट की बैठक कल, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

Vishnu Sai Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ में कल साय कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक नवा रायपुर के महानदी भवन में आयोजित की जाएगी. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे. इसमें प्रदेश की साय सरकार के सभी मंत्री शामिल होंगे.

बिलासपुर में कांग्रेस नेता के बेटे ने खुद को गोली मारी, घटना से इलाके में मचा हड़कंप

कई मुद्दों पर होगी चर्चा

राजधानी रायपुर में होने वाली साय कैबिनेट की बैठक कल 30 सितंबर को दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू होगी. इसमें प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में  प्रदेश में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति और आगामी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा राज्य के किसानों के लिए नई योजनाओं और सब्सिडी, कृषि तकनीक और सहकारी समितियों से संबंधित प्रस्ताव, स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, सरकारी अस्पतालों में सुधार और शिक्षा क्षेत्र में नए कार्यक्रम जैसे और भी कई विषयों पर इस बैठक में चर्चा होगी.

कोल लेवी घोटाला : ED ने छत्तीसगढ़ सरकार को लिखा पत्र, 10 वरिष्ठ IAS-IPS अफसरों पर कार्रवाई की सिफारिश

9 सितंबर को हुई थी बैठक

इस महीने साय कैबिनेट की यह दूसरी बैठक है. इससे पहले 9 सितंबर को बैठक हुई थी. जिसमें सभी 14 मंत्री बैठक में शामिल हुए थे. कई महत्वपूर्ण निर्णय इसमें लिए गए थे.