CG Budget Session 2024: विधानसभा में गूंजा नारायणपुर किसान आत्महत्या का मामला, मंत्री के जवाब से नाराज विपक्ष ने किया वाकआउट
रायपुर : दो दिन के अंतराल के बाद सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है। छठवें दिन की कार्यवाही के दौरान विपक्षी विधायकों ने कई मुद्दों पर हंगामा किया। कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने ध्यानाकर्षण के जरिए कर्ज नहीं पटा पाने से आत्महत्या करने वाले नारायणपुर के किसान हीरू का मामला उठाया। बघेल ने कहा कि किसान हीरू ने एक लाख 82 हजार रुपये का कर्ज बैंक से लिया था। चुनाव में दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का वादा किया गया था। नई सरकार के वादे से मुकरने की वजह से किसान से आत्महत्या की है। इस पर जवाब देते हुए सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि किसान हीरू ने कर्ज पटा पाने की वजह से आत्महत्या नहीं की। किसान ने किसी भी बैंक से कर्ज नहीं लिया था। आपसी झगड़े की वजह से उन्होंने जहर खाया था। इसके बाद सत्तापक्ष के जवाब से नाराज विपक्ष ने किया सदन से बहिर्गमन कर दिया।
प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने प्रयास स्कूलों की स्थिति का मुद्दा उठाया। उन्होंने प्रयास आवासीय स्कूलों में हुई अनियमितता की जांच और कार्रवाई की मांग की। मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए जो निर्णय भाजपा सरकार में हुए थे, वह 2018 तक जारी था। सरकार बदलने के बाद परीक्षा परिणाम में गिरावट दर्ज की गई। नेताम ने कहा कि जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर मूणत ने पूछा सवाल
भाजपा विधायक राजेश मूणत ने ध्यानाकर्षण के जरिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अधिकारियों ने मिलीभगत कर एक हजार करोड़ रुपये का काम अपनों को दे दिया। केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना की कल्पना के अनुरूप काम नहीं किया गया। रायपुर और नया रायपुर में स्मार्ट सिटी मद में आने वाले करोड़ों रुपये की बंदरबांट शुरू हो गई। इस पर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सभी टेंडर्स आनलाइन जारी किए गए थे। न्यूनतम दर पर टेंडर दिया गया। कुछ प्रकरणों में सबलेट किया गया। ओपी चौधरी ने कहा कि नया रायपुर में करीब 310 करोड़ रुपये के दस काम धीमी गति से चल रहे थे। उनका दो तिहाई पैकेज को निरस्त कर दिया गया है। मूणत ने रायपुर में बिना एनओसी के चौपाटी बनाने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने जांच की मांग की। इस मंत्री चौधरी ने कहा कि सदस्य की चिंता जायज है। इस मामले की विभागीय जांच की जाएगी। चौपाटी हटाने के संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग से चर्चा कर कार्रवाई की जाएगी।