CG Budget Session : बैज की रेकी पर बिफरा विपक्ष, सदन के पूरे दिन की कार्यवाही का किया बहिष्कार…

CG Budget Session : दीपक बैज की रेकी पर बिफरे विपक्ष ने सदन के पूरे दिन की कार्यवाही का बहिष्कार किया. सदन से बाहर निकलकर गांधी प्रतिमा के बाहर प्रदर्शन कर रहे विपक्षी विधायकों को मनाने के लिए संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप पहुंचे, लेकिन बात बनी नहीं.
CG Budget Session LIVE : चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही मचा हंगामा, बैज की रेकी पर बिफरा विपक्ष…
नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा ने कहा कि प्रश्ननकाल के दौरान हमने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के घर रेकी कराने का मुद्दा उठाया था.
बिलासपुर High Court ने मेडिकल PG प्रवेश प्रक्रिया की रद्द, गड़बड़ी को लेकर दायर की गई थी याचिका
CG Budget Session : बैज की रेकी पर बिफरा विपक्ष, सदन के पूरे दिन की कार्यवाही का किया बहिष्कार…
यह एक जरूरी मुद्दा था, क्योंकि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. हमारे नेताओं को डराने, षड्यंत्र के तहत फंसाने का काम किया जा रहा है. सदन की पूरे दिन की कार्यवाही का हम बहिष्कार करते हैं.